जय भीम और जय मीम वाले कश्मीर के वाल्मीकि समाज के बारे में क्यों नहीं बोलते ? जवाब जरुर दें



जम्मू कश्मीर में Article 35 A के कारण दलित समाज को सफाई के अलावा कोई और सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती थी | मोदी जी ने Article 35 A हटा कर दलित समाज को न्याय दिलाया है |

क्या कारण है की अहिंसा के प्रतीक बुद्ध के अनुयायीयों को म्यांमार में मुसलमानों के विरुद्ध हथियार उठाना पड़ा ?



आप कितने भी शांतिप्रिय और दयालु क्यों न हो , लेकिन एक पागल कुत्ते के साथ नहीं सो सकते
- अशिन विराथू ( म्यांमार )

जिन मुसलमानों को अपना शुभचिंतक मानते हो वो CAA का विरोध करके पाकिस्तान में फंसे हुए प्रताड़ित दलितों को भारत की नागरिकता लेने का विरोध क्यों करते हैं ?

प्रशन : जिन मुसलमानों को अपना शुभचिंतक मानते हो वो CAA का विरोध करके पाकिस्तान में फंसे हुए प्रताड़ित दलितों को भारत की नागरिकता लेने का विरोध क्यों करते हैं ? ये वही दलित है जिनको पाकिस्तानियों ने 1947 के बटवारे के समय ये कह कर रोक लिया था की अगर ये भारत चले गए तो पाकिस्तान में टॉयलेट कौन साफ करेगा

उत्तर : ?